Saturday, 25 October 2014

यमुना एक्प्रेस वे

दिल्ली एनसीआर में पहली बार 25 किलोमिटर कि दुरि 20 मिनट में पुरि की।
मुझे एक इण्टरव्यू के लिय परि चौक जाना था। बस कि गेट बंद होते ही बस हवा से बाते 
करने लगी।

तेज हवा मेरे बालो को उड़ाने लगी। बस बिना ब्रेक लिय चली जा रही थ्ी।



बस बिना ब्रेक लिय चली जा रही थ्ी।
मेरा मन शांत और खुश था। क्योकि दिल्ली एनसीआर कि ट्रैफिक से गुस्सा आता है।
अक्सर दस मिनट कि दुरि एक घण्टे में तय होती है।
ठीक 20 से 22 मिनट मेें नौयइा सैक्टर 37 से परि चौक पहुॅंच गाया।




No comments:

Post a Comment